प्रयागराज के महाकुंभ में शाही स्नान कर गांव आने पर श्रद्धालुओं का फूल मालाओं से स्वागत
प्रयागराज के महाकुंभ में शाही स्नान कर गांव आने पर श्रद्धालुओं का फूल मालाओं से स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
चंवरा : शुक्रवार को उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा गांव के श्रद्धालु प्रयागराज त्रिवेणी संगम घाट पर महाशिवरात्री पर्व का शाही स्नान किया कर गांव लोटने पर फूल मालाओं से स्वागत किया राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ,अयौध्या में सरयू घाट पर स्नान तथा राम मन्दिर के दर्शन कर कर वापस गांव लोटने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।महेंद्र सिंह शेखावत, राजेश खटाणा किशोरपुरा, संतोष कंवर, प्रकाश कंवर, केशर देवी, सेडूराम रावत, दुर्गी देवी, सुरेश रावत, विजेन्द्र सिंह तंवर कोशल्या मैडम का स्वागत किया गया। इस मौके पर महेंद्र सिंह शेखावत, राजेश खटाणा, दिपेंद्र सिंह शेखावत, कर्ण सिंह शेखावत, नीरज कंवर, पींकी कंवर, सोनू कंवर मौजूद रहे।