देवरिया पीठ के जगतगुरु का चिड़ावा आगमन:राजनारायणाचार्य ने दिया हिंदुत्व का संदेश, लोगों ने किया स्वागत
देवरिया पीठ के जगतगुरु का चिड़ावा आगमन:राजनारायणाचार्य ने दिया हिंदुत्व का संदेश, लोगों ने किया स्वागत

चिड़ावा : चिड़ावा में गुरुवार देर शाम को देवरिया पीठ के जगतगुरु स्वामी राजनारायणाचार्य महाराज का आगमन हुआ। वे पिलानी रोड स्थित फार्म हाउस पर रुके। फतेहपुर अग्रसेन धाम की यात्रा के दौरान उन्होंने यहां छोटा विश्राम किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। जगतगुरु ने अपने संबोधन में हिंदुत्व को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
इस दौरान झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, मनोहरलाल जांगिड़, सत्येंद्र कौशिक, काशु हलवाई, नवीश कुमार, राकेश शर्मा सूरजगढ़, राजकुमार जिसपाल, ओमप्रकाश जलिंद्रा, सुगा जलिंद्रा, मुकेश कुमार, प्रदीप भार्गव, संदीप हिम्मतरामका, मनोज फतेहपुरिया, प्रदीप पुजारी, प्रवीण वर्मा, मुकेश पुजारा, सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र गिरधर, अशोक शर्मा और मधुप गोयल सहित अन्य लोगों ने भी जगतगुरु का दर्शन किया।