राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने प्रदर्शित किए-कार्यशील मॉडल
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने प्रदर्शित किए-कार्यशील मॉडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ज्योति बाल विद्या पीठ माध्यमिक विद्यालय मौहल्ला खटीकन में विज्ञान दिवस के मौके पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए गए । जिनमें निक्की पंवार ने प्रकाश संश्लेषण, सोनिया गढ़वाल ने पृथ्वी,पायल सांखला ने चंद्रयान 3, शिवानी असवाल ने आंख की संरचना, राज गढ़वाल ने मृदा की प्रोफ़ाइल, मुस्कान बानो ने भूकंप डिटेक्टर, मीनाक्षी बागड़ी ने डेम, सुमेर सैनी ने पेरोस्कोप, करण नायक ने पाचन तंत्र, नैना चावला ने किडनी, आरती असवाल ने ज्वालामुखी, तानिया सामरिया ने जल चक्र आदि। अनेक प्रकार के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वनिर्मित मॉडल प्रदर्शित किए गए। उनके उपयोग व लाभ हानि के बारे में बच्चों ने विस्तार से बताया। ईंजि़ राहुल चौहान,रवीन्द्र कुमार के निर्देशन मे बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के बारे में विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को समझाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने की, सुनीता चौहान सुमेरसिंह ईन्दु शर्मा, अनिता शर्मा व अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने अपनी भुमिका निभाई। संस्था निदेशक नरोत्तम चौहान ने सभी बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी, व वैज्ञानिक बनकर देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया व सभी का आभार जताया।