[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दौसा जेल से मुख्यमंत्री को धमकी, व्यवस्था पर सवाल:पुलिस ने गोगामेड़ी के बाद से 3 गैंग के 44 गुर्गे पकड़े, 11 की जान बचाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दौसा जेल से मुख्यमंत्री को धमकी, व्यवस्था पर सवाल:पुलिस ने गोगामेड़ी के बाद से 3 गैंग के 44 गुर्गे पकड़े, 11 की जान बचाई

दौसा जेल से मुख्यमंत्री को धमकी, व्यवस्था पर सवाल:पुलिस ने गोगामेड़ी के बाद से 3 गैंग के 44 गुर्गे पकड़े, 11 की जान बचाई

जयपुर : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद से राजस्थान पुलिस गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने में जुटी है लेकिन ‘धमकी के धंधे’ को रोक पाना अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। कई अपराधी जेल में बैठकर गैंग चला रहे हैं। बाहर सक्रिय गुर्गों से बड़े व्यापारियों को फिरौती या चौथ वसूली के लिए लगातार धमकियां दिलवा रहे हैं।

हालांकि, शुक्र है कि पिछले एक साल में गैंगस्टर किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए हैं। वारदात से पहले ही अपराधी पकड़े गए हैं। पिछले महीनों में अकेले जयपुर की हरमाड़ा, चित्रकूट व वैशाली पुलिस ने 41 बदमाशों को पकड़ा, जो जयपुर व शेखावाटी में 11 प्रॉपर्टी-शराब कारोबारियों पर फायर करने वाले थे। सूत्रों के अनुसार इन बदमाशों के तार जेलों में बैठे गैंगस्टरों से जुड़े हैं। जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा का कहना है, कई मामलों में यह भी सामने आया कि गैंगस्टरों के नाम पर छुटभैये धमकियां दे रहे हैं।

ज्यादातर लॉरेंस समेत 3 गिरोहों से जुड़े

पुलिस भले ही लगातार धरपकड़ कर रही है लेकिन जेलों से गिरोहों को चलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दौसा जेल में बंद एक बदमाश द्वारा आधी रात को पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर सीएम के नाम धमकी देने से जेल की व्यवस्था पर सवाल फिर गहरा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर गिरोहों के तार लॉरेंस गैंग सहित 3 गिरोहों से जुड़े हैं।

5 व्यापारियों को अस्थाई सुरक्षा दी

पिछले एक साल में जिन 11 प्रॉपर्टी और शराब कारोबारियों की हत्या की साजिश सामने आई, उनमें से लगभग 5 को अस्थाई सुरक्षा दी गई है। अन्य व्यापारियों को आगाह किया गया है।

जयपुर पुलिस जगन सहित 41 को पकड़ चुकी

केस-01 : सीकर में पिछले साल पुलिस ने पहले 3 और बाद में 2 बदमाशों को पकड़ा था। इनसे बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए थे। ये बदमाश शेखावाटी के कई व्यापारियों पर फायरिंग करने वाले थे।

केस-02 : जुलाई 2021 में जयपुर की चित्रकूट थाना पुलिस ने अजमेर जेल के 2 कार्मिकों सहित 17 बदमाशों को पकड़ा। ये शेखावाटी में व्यापारियों पर फायरिंग करने वाले थे, वारदात से पहले ही पकड़े गए।

केस-03 : जयपुर की हरमाड़ा पुलिस ने 17, संजय सर्किल पुलिस ने 4 व वैशाली पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर सहित 8 लोगों को पकड़ा था। इनकी साजिश जयपुर-सीकर में कई व्यापारियों की हत्या करने की थी।

यह खास रणनीति और लगातार धरपकड़ का नतीजा : एडीजी

गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद धमकियों के मामले एकाएक बढ़े। पुलिस ने रणनीति बना लगातार धरपकड़ शुरू की। इससे वारदात से पहले ही अपराधी पकड़े जा रहे हैं। -दिनेश एमएन, एडीजी-क्राइम

सभी सेन्ट्रल जेलों में हाई तकनीक के जैमर लगा रहे हैं। फिर जेल से कॉल बाहर नहीं जा सकेगी। जेल विभाग मजिस्ट्रेट व पुलिस के साथ औचक सर्च ऑपरेशन भी चला रहा है। मिलीभगत व लापरवाही करने वाले कर्मियों पर सख्ती कर रहे हैं। -गोविंद गुप्ता, डीजी, जेल

Related Articles