[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला परीक्षार्थियों चुड़िया व ज्वलेरी भी उतरवाई:दूसरे दिन भी चाक चौबंद रही सुरक्षा, चुड़िया उतारने में हुई परेशनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला परीक्षार्थियों चुड़िया व ज्वलेरी भी उतरवाई:दूसरे दिन भी चाक चौबंद रही सुरक्षा, चुड़िया उतारने में हुई परेशनी

महिला परीक्षार्थियों चुड़िया व ज्वलेरी भी उतरवाई:दूसरे दिन भी चाक चौबंद रही सुरक्षा, चुड़िया उतारने में हुई परेशनी

झुंझुनूं : REET 2024 की परीक्षा के दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा और पुरी जांच के बाद ही सेंटरों में प्रवेश दिया गया। सुबह 8 बजे प्रवेश शुरु हुआ। नकल रोकने लिए कड़े बंदोबस्त किए गए है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। सभी परीक्षार्थियों को पुरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। महिला परीक्षार्थियों की चुड़िया भी उतरवादी गई। चुड़िया उतारने में बहुत परेशानी हुई। परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्टिंग शुरू हो गई। अभ्यर्थियों को सेंटर में एक घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया गया। कई अभ्यर्थी दौड़ते हुए सेंटर पर पहुंचे।

झुंझुनूं में 48 हजार 251 स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। जिले में झुंझुनूं, चिड़ावा और बगड़ में 64 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। प्राइवेट संस्थानों में स्थापित किए गए सेटरों पर भी सरकारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। जिले के 2016 राजकीय कार्मिकों को वीक्षक नियुक्त गया है। इनके अलावा 64, केन्द्राधीक्षक, 70 अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और 64 पेपर कॉर्डिनेटर लगाए गए है। परीक्षा में निगरानी के लिए 13 जोनल मजिस्ट्रेट सहित 22 उड़नदस्ते गठित किए गए है।

Related Articles