श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ आज से, होंगे अनेक आयोजन
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ आज से, होंगे अनेक आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ : कस्बे में मंडीगेट के पास पुलिस चौकी से आगे स्थित आंवले वाले बालाजी मंदिर में पुजारी परिवार की ओर से आज दिनांक 28 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पतासी देवी पत्नी मक्खन लाल शर्मा की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र पवन शर्मा, राजकुमार शर्मा, दिनेश शर्मा की ओर से किए जा रहे आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। पवन शर्मा ने बताया कि कथा के शुभारंभ पर 28 फरवरी को सुबह सवा नौ बजे से नयाबाजार स्थित घेर का मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलशयात्रा चेतननाथ महाराज, सिद्धेश्वर महादेव मुकुन्दगढ़, हीरानाथ आश्रम डूंडलोद के संत जीतनाथ महाराज, ज्ञानजी सुरोलिया, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी के सानिध्य में निकलेगी। जो पोदार गेट, मुख्य बाजार, मंडीगेट होते हुए कथास्थल आंवलेवाले बालाजी मंदिर पहुंचेगी। आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मुरारीलाल इन्दोरिया ने बताया कि कलशयात्रा में 271 मातृशक्ति ड्रेस कोड व 50 पुरुष ड्रेस कोड में शामिल होंगे। कथावाचक युवराज महाराज होंगे। कथा का समय दोपहर एक से शाम पांच बजे तक रहेगा। कथा के समापन पर सात मार्च को सुबह सवा नौ बजे हवन होगा। दोपहर सवा १२ बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही भव्य होने जा रहा है। उन्होंने नवलगढ़वाशियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्ति का सम्मान भी किया जाएगा।