रेंजर को शहीद का दर्जा देने की मांग:वन कर्मियों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, बोले- पर्याप्त संसाधन नहीं होने से आए दिन हो रही ऐसी घटना
रेंजर को शहीद का दर्जा देने की मांग:वन कर्मियों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा, बोले- पर्याप्त संसाधन नहीं होने से आए दिन हो रही ऐसी घटना

झुंझुनूं : राजसमंद जिले के बीजागुड़ा में अवैध खनन माफिया द्वारा वन अधिकारी किशोर कुमार की निर्मम हत्या और वन रक्षक विष्णु कुमार को गंभीर रूप से घायल करने की घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है। इस घटना के विरोध में राजस्थान फारेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन कि ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदेशाध्यक्ष श्रवण कुमार झाझड़िया ने मुख्यमंत्री से मृतक वन अधिकारी को शहीद का दर्जा देने और घायल वन रक्षक को अतिरिक्त पदोन्नति देने की मांग की है।
एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेंजर विजय कुमार फगेडिया ने बताया कि 22 फरवरी को राजसमंद में बीजा गुडा में खनन माफियाओं ने रेंजर किशोर कुमार व वन रक्षक विष्णु कुमार को ट्रैक्टर से कुचल दिया था। पत्र में घटना की त्वरित जांच, दोषियों को सख्त सजा, मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई है। इसके साथ ही, वन रेंजों में पर्याप्त स्टाफ, हथियार और वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है।
पत्र में वन विभाग के फील्ड स्टाफ की सुरक्षा और संसाधनों की कमी को घटनाओं का मुख्य कारण बताया गया है। उन्होंने वन अधिकारी कार्यालय को केंद्र सरकार के नियमों के अनुरूप आवश्यक सुविधाएं और शक्तियां प्रदान करने की मांग की है ताकि अवैध खनन और अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इस प्रदेश अध्यक्ष श्रवण झाझड़िया, सहायक वनपाल योगेश कुमार, जितेन्द्र, जयवीर अनेक वनकर्मी मौजूद रहे।