खेतड़ी में जलदाय विभाग की लापरवाही: जली हुई मोटर की मरम्मत नहीं होने से पानी की सप्लाई बाधित
खेतड़ी में जलदाय विभाग की लापरवाही: जली हुई मोटर की मरम्मत नहीं होने से पानी की सप्लाई बाधित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण खेतड़ी क्षेत्र के धोबी घाट स्थित पानी की मोटर की मरम्मत नहीं हो पाई है, जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। यह मोटर पिछले बुधवार 19 फरवरी को जल गई थी, जिसकी सूचना जलदाय कर्मचारी ने तुरंत अपने अधिकारियों को दे दी थी। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने लोरिंग मशीन की सहायता से मोटर को बोरवेल से निकाल लिया, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी जलदाय विभाग उक्त मोटर को नहीं लगा पाया है। इस कारण वार्ड नंबर 2, 24 और वार्ड नंबर 3 में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जली हुई मोटर के कारण पानी की आपूर्ति बंद हो गई है, जिससे उन्हें पानी के लिए परेशानी हो रही है।
उन्होंने जलदाय विभाग से मांग की है कि जली हुई मोटर की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए। उक्त वार्डों के लोगों को निजी टेंकर से पानी खरीदना पड़ रहा है, जो कि बहुत महंगा पड़ रहा है।स्थानीय निवासी पवन कुमार ने बताया कि जब हम पानी के लिए अधिकारियों से बात करते हैं, तो वे कहते हैं कि आज हम मोटर लगा देंगे। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
इनका कहना है
हमारे पास एक ही लोरिंग मशीन है, जो कि अभी व्यस्त है और मोटर भी मरम्मत होकर बुधवार तक ही आ पाएगी। बुधवार को बोरवेल में मोटर लगाकर पानी की सप्लाई फिर से सही कर दी जाएगी। – रिचा धवन, जेईएन जलदाय विभाग खेतड़ी