[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ACB ने कनिष्ठ सहायक को 2 हजार रुपए लेते पकड़ा:पीएम आवास योजना के जिओ टैगिंग के लिए ली रिश्वत, सरदारशहर पंचायत समिति में है कार्यरत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

ACB ने कनिष्ठ सहायक को 2 हजार रुपए लेते पकड़ा:पीएम आवास योजना के जिओ टैगिंग के लिए ली रिश्वत, सरदारशहर पंचायत समिति में है कार्यरत

ACB ने कनिष्ठ सहायक को 2 हजार रुपए लेते पकड़ा:पीएम आवास योजना के जिओ टैगिंग के लिए ली रिश्वत, सरदारशहर पंचायत समिति में है कार्यरत

सरदारशहर : सरदारशहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पंचायत समिति में कार्यरत कनिष्ठ सहायक रंजीत सिंह सारण को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी के सीआई महेंद्र चावला ने बताया- खेजड़ा गांव का परिवादी बंसीलाला गंडास की पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था। उसके जिओ टैगिंग करने के नाम पर उसे ग्राम पंचायत के एलडीसी रणजीत सिंह सहारण ने 4000 रुपए की रिश्वत मांगी।

इस पर एंटी करप्शन सीआई महेंद्र कुमार चावला ने मामले का वेरिफाई किया। इसके बाद टीम गठित कर पीड़ित से 2 हजार रुपए की रिश्वत दिलवाई गई। कनिष्ठ अधिकारी जिस समय पैसे ले रहा था। उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। ये कार्रवाई पंचायत समिति परिसर में की गई। टीम में सब इंस्पेक्टर गिरधारी सिंह, ईजाद अली खान, हेड कॉन्स्टेबल आबिद खान, राकेश कुमार, दीपेंद्र सिंह, बसंत सिंह, श्रवण कुमार और राजकुमार शामिल थे।

Related Articles