यूपी पुलिस ने बिना सूचना युवक को लिया हिरासत में:पाटन में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, डाबला पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाया मामला
यूपी पुलिस ने बिना सूचना युवक को लिया हिरासत में:पाटन में अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, डाबला पुलिस ने 2 घंटे में सुलझाया मामला

पाटन : पाटन के स्यालोदङा मोड़ पर रविवार देर शाम एक युवक को यूपी पुलिस द्वारा ले जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय इलेक्ट्रीशियन राजेश सैनी को यूपी नंबर की काली कार में ले जाया गया। उनके पिता बीरबल सैनी ने डाबला थाने में अपहरण की सूचना दी।

डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मोबाइल लोकेशन का पता लगाया। करीब दो घंटे की जांच में पता चला कि राजेश का अपहरण नहीं हुआ है। उन्हें यूपी के रामगढ़ थाने की पुलिस किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है।
घटना से परिजन बेहद परेशान थे क्योंकि राजेश के चाचा भी कुछ वर्ष पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला। राजेश की सकुशल होने की जानकारी मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली।