चिड़ावा में नव दंपती की अच्छी पहल:शादी होने के बाद गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दिए 5100 रुपए का चेक
चिड़ावा में नव दंपती की अच्छी पहल:शादी होने के बाद गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए दिए 5100 रुपए का चेक

चिड़ावा : चिड़ावा में झुग्गी-झोपड़ियों के बीच चल रही सरला पाठशाला में एक अनूठी पहल देखने को मिली। नवविवाहित जोड़े राहुल आर्मी और संजू कुमारी ने अपनी शादी की खुशी में जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए 5100 रुपये का सहयोग दिया। राजगढ़, चूरू के रहने वाले इस जोड़े ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें गरीब बच्चों की मदद के लिए प्रेरित किया। पाठशाला की संचालिका अनिता पुनिया ने कहा कि समाज के लोग बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर चंद्रभान, सुरेंद्र, मनकौरी देवी, कल्पना देवी और अंकिता सहित कई लोग मौजूद रहे। सरला पाठशाला जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है।