[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल संचालक पर जानलेवा हमले के विरोध में सर्व समाज ने पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

होटल संचालक पर जानलेवा हमले के विरोध में सर्व समाज ने पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

घटना के विरोध में उदयपुरवाटी की नई सब्जी मंडी में हुई सर्व समाज के लोगों की सभा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे के निकटवर्ती पहाड़िला स्थित द माउनटेन होटल संचालक कैलाश सैनी पर जानलेवा हमले के विरोध में सर्व समाज ने आक्रोश जताया है। नई सब्जी मंडी परिसर में हुई विरोध सभा में वक्ताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

वक्ताओं ने मारपीट करने और होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो मंगलवार को उदयपुरवाटी बंद करने की चेतावनी दी गई है।

वक्ताओं ने कहा कि इस इलाके में रोजाना ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों पर अंकुश लगाने में असफल हो रही है। 21 फरवरी को हुई वारदात का बदमाश बेखौफ होकर वीडियो वायरल कर रहे हैं। क्षेत्र के आमजन में दहशत बनी हुई है। आमजन घर से बाहर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस को ऐसे आरोपियों को कड़ी सजा देकर भयमुक्त संदेश देने की जरुरत है। सभी आरोपियों को जल्द गिरतार नहीं किया गया तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

विरोध सभा में पालिकाध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी, मोहन सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, बनवारी लाल सैनी, कांग्रेस नेता सुरेंद्र सैनी, भाजपा नेता नितेश सैनी, पार्षद संदीप सोनी, एडवोकेट अजय सिंह तसीड़, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ललित सोनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, दौलत सैनी, पूर्व सरपंच गोपाल सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, सोनू पटेल, समेत काफी लोग मौजूद थे। सभा के बाद 25 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने एसपी से मिलने का निर्णय लिया है।

Related Articles