23 वी नेशनल पेरा चैम्पियनशिप चैनई में आयोजित कि गई
23 वी नेशनल पेरा चैम्पियनशिप चैनई में आयोजित कि गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिसमें झुंझुनूं जिले के घरडाना ग्राम पंचायत के अनिल राव को नेशनल पेराj चैम्पियनशिप शॉट फुट में सिल्वर मेडल तथा क्लब थ्रो में बॉरंज मेडल जितने पर, कोच होशियार सिंह भौमपुरा, अंकुर राव, राम पाल का चिडावा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने पर राष्ट्रीय पेरा खिलाडी अरूण कुमार दाधिच एवं स्टेशन मास्टर आजाद सिंह, सज्जन शर्मा , रेल्वे कर्मचारी, आदी ने चिडावा पहुचने पर माला अर्पण कर भव्य स्वागत किया गया, अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी सुभाष योगी, योगी स्टेडियम, झुंझुनूं, युके पांडे अध्यक्ष पेरा रग्बी एशोसियेशन राजस्थान, आदी ने शुभकामनाएं दी।