[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में तहसील ऑफिस में दिया ज्ञापन:खातीपुरा गांव को रवां पंचायत को अलग करने का विरोध, कहा-रोजड़ा जुझारपुर में शामिल करने से होगी परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में तहसील ऑफिस में दिया ज्ञापन:खातीपुरा गांव को रवां पंचायत को अलग करने का विरोध, कहा-रोजड़ा जुझारपुर में शामिल करने से होगी परेशानी

खेतड़ी में तहसील ऑफिस में दिया ज्ञापन:खातीपुरा गांव को रवां पंचायत को अलग करने का विरोध, कहा-रोजड़ा जुझारपुर में शामिल करने से होगी परेशानी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड में खातीपुरा गांव को रवां पंचायत से अलग करने का मामला सामने आया है। गुरुवार को खातीपुरा के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि खातीपुरा गांव रवां पंचायत का हिस्सा है। दोनों गांवों की आबादी भूमि एक-दूसरे से मिली हुई है। खातीपुरा पहले रवां की एक ढाणी थी, जो बाद में अलग गांव बन गई। पंचायत मुख्यालय से खातीपुरा मात्र 300 मीटर दूर है।

प्रशासन खातीपुरा को रोजड़ा जुझारपुर पंचायत में शामिल करना चाहता है। यह गांव खातीपुरा से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उन्हें काफी परेशानी होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर गांव को रवां पंचायत से अलग किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच मोहर सिंह, उप सरपंच सत्यनारायण, एडवोकेट रामसिंह, एडवोकेट नागरमल, सुल्तान सिंह, राजकुमार, रामप्रताप, मुंशीलाल और रामावतार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles