[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो-फोटो डाले:नीमकाथाना पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो-फोटो डाले:नीमकाथाना पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने का आरोप

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो-फोटो डाले:नीमकाथाना पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने का आरोप

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो अपलोड करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लाम्बा और सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

नीमकाथाना एएसपी रोशन मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार की टीम ने 19 फरवरी को यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में महेश कुमार गुर्जर (28), विकास कुमार (24) और विकास उर्फ विक्की गुर्जर शामिल हैं। महेश ढाणी नईवाला का रहने वाला है, विकास खादरा का निवासी है और विक्की चला की ढाणी का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो डालकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने तीनों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में विशेष अभियान जारी है और साइबर सेल की टीम भी निगरानी कर रही है।

Related Articles