[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिकित्सा निदेशालय के आदेश पर संभाला पद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिकित्सा निदेशालय के आदेश पर संभाला पद

14 दिन बाद फिर बदला पीएमओ, अब डॉ. राव ने संभाला कार्यभार

झुझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में पीएमओ का पद एक बार फिर डॉ. राजवीर राव ने संभाल लिया है। करीब 14 दिन पहले ही उन्होंने यह चार्ज डॉ. संदीप पचार को दिया था। डॉ. राव ने बताया कि निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं जयपुर की ओर से मिले आदेश में बताया गया है कि निदेशालय की ओर से जारी राजकाज आदेश 14 दिसंबर 2024 से डॉ. राजवीर राव को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के कार्यालय की आहरण एवं वितरण अधिकारी की शक्तियां सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम तीन क में प्रदान की गई हैं। अत: आगामी आदेशों तक जारी आदेशों की अनुपालना किया जाना सुनिश्चित करें। इसकी पालना में उन्होंने फिर से पदभार संभाला है।

छह फरवरी को संभाला था डॉ. पचार ने पीएमओ का पद

डॉ. संदीप पचार ने राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण जयपुर के स्थगन आदेश का हवाला देते हुए छह फरवरी को पीएमओ का पद संभाला था। डॉ. राव ने उन्हें पद का चार्ज सौंपा था। लेकिन बाद में डॉ. राव ने एक पत्र जारी कर लिखा था कि उन्होंने स्थगन आदेश को ठीक तरह से नहीं पढ़ा था। इसलिए 6 फरवरी 2025 को चार्ज के आदान-प्रदान निरस्त माना जाए।

इनका कहना है…

मैंने तो रेट के स्थगन आदेश से पद संभाला था। अब निदेशालय की ओर आदेश आए हैं तो उन्हें चार्ज सौंप दिया गया है।

डॉ. संदीप पचार, तत्कालीन पीएमओ बीडीके अस्पताल झुंझुनूं

Related Articles