पनोरमा स्पोर्ट्स अकेडमी गुढ़ा गौड़जी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
कोच बजरंग पहलवान के नेतृत्व में जिता खिताब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
गुढ़ागौड़जी : सोमवार को पैनोरमा स्पोर्ट्स अकेडमीं में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ । समापन कार्यक्रम में माइक का संचालन मुकेश गुर्जर ने किया । प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम प्रचलंगी की टीम रही द्वितीय पोंख ग्रामीण तथा तृतीय पोंख नगर पालिका की टीम रही जिनको डॉक्टर विकास गिल,वीरेंद्र साहू, सुमित्रा सिंह ने प्रथम विजेताओं को 21 हजार,द्वितीय विजेताओं को 11 हजार तथा 5100 सो रूपयों का नकद पुरस्कार देकर विजेताओं को सम्मानित किया । पोंख ग्रामीण टीम के कप्तान सुनील खल्वा, संदीप सैनी ने बताया कि हमारे कोच बजरंग पहलवान हमें अच्छी मेहनत करवाते हैं उनके आशीर्वाद से ही यह किताब हमने हासिल किया है ।