पंजाबी सॉन्ग में दिखी मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान सुस्मिता पुरी:सिंगर चिदां सिद्धू के साथ इशारा गाने में आई नजर, सोशल मीडिया पर मिली प्रशंसा
पंजाबी सॉन्ग में दिखी मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान सुस्मिता पुरी:सिंगर चिदां सिद्धू के साथ इशारा गाने में आई नजर, सोशल मीडिया पर मिली प्रशंसा

जयपुर : राजस्थान की बेटी सुस्मिता पुरी, जिन्होंने मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 का खिताब अपने नाम किया, अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धूम मचा रही हैं। बीकानेर के छोटे से गांव लूणकरणसर से अपने सपनों को पूरा करने के लिए जयपुर आईं सुस्मिता ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई और अब वह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाकेदार एंट्री कर चुकी हैं।

सुस्मिता हाल ही में रिलीज हुए पंजाबी सॉन्ग इशारा में नजर आई हैं, जिसमें वह पंजाब के मशहूर सिंगर चिदां सिद्धू के अपोजिट मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और यह यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो चुका है।
सुस्मिता बताती हैं कि उनका लक्ष्य बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना और एक सार्थक अभिनेत्री के रूप में उभरना है। अब तक उनके 7 गाने रिलीज हो चुके हैं, लेकिन पंजाबी गाने इशारा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सुस्मिता जल्द ही हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। उनका अगला वीडियो सॉन्ग हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के साथ रिलीज होने वाला है, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें हैं। वह इसे अपने फिल्म इंडस्ट्री के सफर का मील का पत्थर मानती हैं।
सुस्मिता अपनी सफलता का श्रेय मिस इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक और अपने पिता महेंद्र पुरी को देती हैं।

उनका कहना है कि उनके सहयोग से ही वह अपने सपनों को हकीकत में बदल पा रही हैं। सुस्मिता की सफलता को जयपुर शहर में लगे बड़े पोस्टर और विज्ञापनों से भी आंका जा सकता है। वह SKJ ज्वैलर्स, मंदाकनी साड़ीज़ और रामाज कुर्तीज़ जैसे बड़े ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं।