[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मानव सेवा ही है परम धर्म : प्रधान दिनेश सूंडा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

मानव सेवा ही है परम धर्म : प्रधान दिनेश सूंडा

विशेष योग्यजनों के संयुक्त सहायता अनुदान योजना अंतर्गत कृत्रिम उपकरण/अंग के आवेदन के लिए शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनूं की ओर से विशेष योग्य जनों के संयुक्त सहायता अनुदान योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग उपकरण को लेकर आवेदन पत्र भरवाने के लिए कस्बे के पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर स्थल पर दिव्यांगों को मेडिकल टीम द्वारा चिन्हित करके ट्राईसाइकिल ,बैसाखी , व्हीलचेयर ,श्रवण यंत्र आदि के 22 आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। शिविर का शुभारंभ नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया। दिनेश सुंडा ने कहा कि मानव सेवा ही परम धर्म है। दिव्यांगों के जीवन की निराशा को दूर कर सकारात्मकता भरने के लिए हमें उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर स्वावलंबी बनाने का प्रयास करना चाहिए। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नवलगढ़ का समस्त स्टाफ, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर सुधीर चौधरी, आशा का झरना संस्था नवलगढ़ का स्टाफ, बी एस एस ओ जयकरण, पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर, विकास, दीक्षांत शर्मा, नाहरसिंघानी सरपंच प्रतिनिधि विद्याधर आदि ने भाग लिया।

Related Articles