[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कालोटा के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कालोटा के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कालोटा के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील बबाई के ग्राम पंचायत कालोटा के सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास गुर्जर के नेतृत्व में सहायक अभियंता को ट्रांसफार्मर पर अलग से फीडर लगाने के लिए ज्ञापन दिया जिसमें रामनिवास गुर्जर ने बताया कि कालोटा जीएसएस में स्थापित ट्रांसफार्मर पर वर्तमान में ही ओवरलोड फीडर व कनेक्शन जुड़ रहे है। तथा बिजली विभाग द्वारा इसी ट्रांसफार्मर पर माधोगढ़ व आस-पास के क्षेत्र को भी जोड़ा जा रहा है। जिससे एक ही ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने की संभावना है इसलिए ग्राम पंचायत कालोटा के ग्रामीणों के एकत्रित होकर एवीवीएनएल बबाई के सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन  देने में रामनिवास सरपंच प्रतिनिधि कालोटा, अशोक, गोकुल लमोड़, पहलाद दौराता, बंसी दौराता, मंगेज सीलाठी, रामौतार सीलाटी, गुलाराम चनीजा, प्रभु चनीजा, महिपाल, हीरालाल, हव. ताराचंद चौधरी,रामजीलाल, रोशन सीलाटी, जगदीश व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles