[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

4.5 फीट के दूल्हे को मिली 3.8 फीट की दुल्हन:इंस्टाग्राम से हुई लव स्टोरी की शुरुआत, दोनों बोले- सोचा नहीं था कभी शादी होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

4.5 फीट के दूल्हे को मिली 3.8 फीट की दुल्हन:इंस्टाग्राम से हुई लव स्टोरी की शुरुआत, दोनों बोले- सोचा नहीं था कभी शादी होगी

4.5 फीट के दूल्हे को मिली 3.8 फीट की दुल्हन:इंस्टाग्राम से हुई लव स्टोरी की शुरुआत, दोनों बोले- सोचा नहीं था कभी शादी होगी

पाली : कहते हैं, जोड़ियां आसमान में बनती हैं.. जो आपके लिए बना है, वह किसी न किसी जरिए से आपको मिल ही जाता है। यह सुनने में भले ही किसी बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग लगे। लेकिन पाली में ऐसा ही हुआ है। इस वेलेंटाइन डे पर मिलिए, पाली के 4.5 फीट हाइट के दीपक थावानी और दिल्ली की 3.8 फीट हाइट की सोनल उर्फ गर्विता से। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर मिले, फिर शादी के बंधन में बंधे। करीब 5 साल तक अफेयर में रहने के बाद दोनों ने परिवार की रजामंदी के साथ शादी की। दीपक कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट है, तो सोनल दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करती हैं।

वेलेंटाइन डे पर पढ़िए… दोनों की स्टोरी

दीपक और सोनल का कहना है कि दोनों जब मिले, तो लगा कि ऊपर वाले ने उन्हें एक-दूजे के लिए बनाकर ही इस दुनिया में भेजा है।
दीपक और सोनल का कहना है कि दोनों जब मिले, तो लगा कि ऊपर वाले ने उन्हें एक-दूजे के लिए बनाकर ही इस दुनिया में भेजा है।

इंस्टाग्राम से आए एक-दूजे के टच में पाली के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले दीपक थावानी (28) बताते है- वे पाली ACJM कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट हैं। इंस्टाग्राम पर वर्ष 2020 में दिल्ली की सोनल को फॉलो करना शुरू किया। सोनल की हाइट 3.8 फीट है। कुछ दिनों तक सोनल के फोटो-रील्स लाइक किए। फिर एक दिन हिम्मत करके उसे HELLO का मैसेज किया।

3 दिन बाद Hi का जवाब आया तो कुछ हिम्मत बंधी। फिर हम दोनों में मैसेज के जरिए बातें होने लगी। बाद में एक-दूजे के नंबर लेकर फोन पर बातें शुरू हुई। 27 सितंबर 2020 को हिम्मत कर सोनल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। दो दिन रूकने के बाद सोनल ने हां कह दी। क्योंकि दोनों की हाइट कम थी, इसलिए दोनों को लगता था कि कभी उनकी शादी होगी भी या नहीं। लेकिन दोनों ने घर पर बात की। परिवार के लोग भी राजी हो गए।

दीपक अपने मम्मी-पापा, बहन-बहनोई के साथ। शादी के दौरान यह फोटो क्लिक किया गया।
दीपक अपने मम्मी-पापा, बहन-बहनोई के साथ। शादी के दौरान यह फोटो क्लिक किया गया।

जनवरी 2025 में विवाह बंधन में बंधे

दीपक के बताया कि 13 अप्रेल 2024 को दोनों ने परिवार और रिश्तेदारों के साथ में सामाजिक रीति-रिवाज से सगाई की। वेलेंटाइन डे से करीब 20 दिन पहले 24 जनवरी 2025 को दिल्ली में दोनों ने सामाजिक रीति-रिवाज से शादी की। 26 जनवरी 2025 को पाली में दीपक के परिवार ने शादी का रिसेप्शन किया।

दीपक ने बताया कि घर में उनके पिता रामचंद्र और मां सपना की हाइट नॉर्मल है। लेकिन उनकी और उनकी बड़ी बहन पायल की हाइट सामान्य से कम है। पिता रामचंद्र एक शूज की शॉप पर काम करते है और मां सपना हाऊस वाइफ है। बड़ी बहन पायल की वर्ष 2020 में शादी हो गई।

दिल्ली की सोनल अपने माता-पिता, बहन और अपने प्यारे डॉगी के साथ।
दिल्ली की सोनल अपने माता-पिता, बहन और अपने प्यारे डॉगी के साथ।

बचपन से ताने सुनने को मिले

दीपक ने बताया कि बचपन से उन्हें कम हाइट को लेकर काफी कुछ सुनने को मिला है। लोगों के मजाक उड़ाने पर वे – घर आकर मां की गोद में सिर रखकर कई बार रोए। लेकिन मां ने हमेशा ही हिम्मत दी और पढ़ाई पर फोक्स करने के लिए कहा। वर्ष 2018 में सरकारी नौकरी लग गई। लेकिन कम हाइट होने के चलते शादी नहीं हो रही थी। मन में डर था कि भगवान ने उनके लिए कोई लाइफ पार्टनर इस दुनिया में भेजा है या नहीं। लेकिन फिर सोनल से मुलाकात हुई।

सोनल बोली- लोग ऐसे देखते है, जैसे मैं एलियन हूं

दिल्ली की रहने वाली सोनल (26) बताती है कि उनके पिता रत्नेश कुमार इंजीनियर थे, जो अब रिटार्यड हो गए है और मां अनिता मेकअप आर्टिस्ट हैं। एक छोटी बहन रिया (22) है। परिवार में उसे छोड़कर सबकी हाइट सामान्य है। मैंने एमएससी की ही। कम हाइट को लेकर शुरू में तो डिप्रेशन में रहने लगी थी।

हर बार दिल में एक ही ख्याल आता था कि वह दूसरों से अलग क्यों है। जब घर से निकलती थी तो लोग उसे ऐसे देखते थे, जैसे वह इस दुनिया की नहीं होकर कोई एलियन हो। लेकिन मां- पिता के सपोर्ट के चलते वह डिप्रेशन से बाहर आई और फिर दिल्ली में नेस्ले बिजनेस सर्विसेज में अच्छे पैकेज पर जॉब पर हासिल की।

शादी में दीपक और सोनल ने जमकर डांस किया। उनके फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है।
शादी में दीपक और सोनल ने जमकर डांस किया। उनके फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है।

मां बोलीं- खुश हूं कि मेरे लाडले की शादी हो गई

दीपक की मां सपना थावानी कहती है- बचपन में जब उनके दोनों बच्चों की हाइट कम थी तो उन्हें बहुत रोना आता था। बस एक ही सवाल रहता था कि बड़े होने पर उनके बच्चों से कौन शादी करेगा। लेकिन आज काफी खुश हूं। आज मेरे दोनों बच्चों की शादी हो गई और दोनों काफी खुश है। उन्होंने बताया कि दीपक को खड़े होने पर दिक्कत होती है। ऐसे में उसके ऑपरेशन भी करवाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इंस्टाग्राम पर छाई दोनों की जोड़ी

इंस्टाग्राम पर दीपक और सोनल ने theotherhalf10 नाम से एक पेज बना रखा है। जहां दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन सहित अन्य रील्स बनाकर शेयर की। दोनों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। एक महीने से भी कम समय में पेज पर फॉलोअर्स 20 हजार से अधिक पहुंच गए। दोनों पति-पत्नी जब भी समय मिलता है रील्स बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते है। जिन्हें खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं।

Related Articles