[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विरोध प्रदर्शन समाप्त, काम पर लौटे डॉक्टर:एसडीएम के माफी मांगने और 17 सीसीए की चार्जशीट जारी करने पर बनी सहमति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विरोध प्रदर्शन समाप्त, काम पर लौटे डॉक्टर:एसडीएम के माफी मांगने और 17 सीसीए की चार्जशीट जारी करने पर बनी सहमति

विरोध प्रदर्शन समाप्त, काम पर लौटे डॉक्टर:एसडीएम के माफी मांगने और 17 सीसीए की चार्जशीट जारी करने पर बनी सहमति

झुंझुनूं : सेडवा एसडीएम द्वारा चिकित्सक को धमकाने के मामले में डॉक्टरों का चला आ रहा विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया है। सभी डॉक्टर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लौट आए है। मंगलवार को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में डॉक्टर्स ने नियमित सेवा दी। अरिसदा अध्यक्ष डॉ. एस ए जब्बार ने बताया कि बाड़मेर में सेड़वा एसडीएम द्वारा लिखित में माफी मांगे जाने, 17 सीसीए चार्जशीट दिए जाने, भविष्य में चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने, डॉ. रामस्वरूप के सहमत होने पर राज्य अरिसदा के आह्वान पर आज कार्य बहिष्कार वापस ले लिया गया है। चिकित्सक नियमित रोगी सेवा में लग गए हैं।

गौरतलब है कि जिलेभर के चिकित्सक विगत 10 दिन से गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे थे। ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रिल्स, विडियोग्राफी अत्यंत ही निंदनीय है । मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी अस्पतालों के निरीक्षण के प्रोटोकॉल बनाने की आवश्यकता है, जिसके तहत डीएम एवं कमिश्नर स्तर का अधिकारी ही संयमित एवं सहयोगात्मक निरीक्षण करते हैं।

उपाध्यक्ष डॉ. भाम्बू एवं अरिसदा प्रवक्ता डॉ. विजय झाझड़िया ने आईएमए, उपचार , लेबोरेट्री संघ समेत सभी संगठनों द्वारा सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान अरिसदा महासचिव डॉ. राजेन्द्र ढाका, प्रवक्ता डॉ. विजय झाझडिया, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. प्रमोद, डॉ. संदीप, डॉ. राहुल, डॉ. संजय, डॉ. श्यामलाल, डॉ. अरविंद, डॉ. प्रियंका, डॉ. विजेश, डॉ. मनीषा, डॉ .श्वेता समेत अनेकों चिकित्सक उपस्थित रहे।

Related Articles