[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ीनगर में विधायक को सौंपा ज्ञापन:बवाई को पंचायत समिति बनाने की मांग, 30 ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु बनेगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ीनगर में विधायक को सौंपा ज्ञापन:बवाई को पंचायत समिति बनाने की मांग, 30 ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु बनेगा

खेतड़ीनगर में विधायक को सौंपा ज्ञापन:बवाई को पंचायत समिति बनाने की मांग, 30 ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु बनेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर में विधायक जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने भाजपा विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर को बबाई को पंचायत समिति बनाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। बबाई की स्थिति को देखते हुए यह मांग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बबाई में पहले से ही कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मौजूद हैं, जिनमें उप तहसील, थाना, राजकीय महिला महाविद्यालय, रिको इंडस्ट्रियल एरिया, सरस दुग्ध डेयरी, बिजली विभाग का कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय और 400 केवी जीएसएस शामिल हैं। यहां झुंझुनूं जिले की राजघराने के समय की सबसे पुरानी हवाई पट्टी भी स्थित है।

इसी दौरान अन्य महत्वपूर्ण मांगें भी रखी गईं। पंचायत समिति सदस्य नरेश बड़ाऊ ने रामनगर को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। रामनगर की वर्तमान जनसंख्या लगभग 3,500 है, जो 2011 में 1,850 थी। रसूलपुर के सरपंच राजेश जांगिड़ ने चनाना पंचायत समिति में शामिल किए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए खेतड़ी पंचायत समिति में बने रहने की इच्छा जताई।

विधायक धर्मपाल गुर्जर ने सभी उचित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। बबाई के पंचायत समिति बनने से लगभग 20 ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा, क्योंकि यह उनका केंद्रीय बिंदु बन सकेगा।

ये रहे मौजूद इस मौके पर भाजपा जिलामंत्री अजय भार्गव, गाडराटा सरपंच हजारी ग्रेट, मनोज सैन, रतन कुमावत, समाज सेवी महेंद्र तुदंवाल, सतपाल खटाणा, दीपक गुर्जर, किशन, श्योलाराम लमोड़, दीपचंद ठेकेदार, शंकरसिंह, रामनगर से नरेश बड़ाऊ पं.स. सदस्य, मोड़की से बिरजू, प्रतापसिंह, भाताराम, सुंडाराम रावत आदि मौजूद थे।

Related Articles