झुंझुनूं-बुहाना (कलाखरी) : प्रदेश महासचिव अनिल बोहरा अनिल बोहरा का नागरिक अभिनंदन
प्रदेश महासचिव अनिल बोहरा अनिल बोहरा का नागरिक अभिनंदन

झुंझुनूं-बुहाना (कलाखरी) : प्रदेश महासचिव का पद ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने पुशतेनी गांव कलाखरी में आने पर ग्राम कलाखरी के ग्रामीणो द्वारा प्रदेश महासचिव अनिल बोहरा का नागरिक अभिनंदन माला एवं साफा पहनाकर किया गया। सभी ग्रामीणो ने मिठाई खिलाई ओर बधाई दी।
इस कार्यक्रम में अमर सिंह थानेदार, पूर्व सरपंच नित्यानंद, पूर्व सरपंच बजरंग लाल, सरपंच वीरेंद्र यादव, पूर्व उपसरपंच चंदगीराम, पुरुषोत्तम, महावीर मास्टर बोहरा, हवलदार दुलीचंद, सत्यपाल, बागड़ी, छोटे लाल बागड़ी एवं समस्त ग्रामीण मौजूद थे।