[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में युवा संगठनों की बैठक:जनप्रतिनिधियों को लेकर जताया रोष, एसडीएम से करेंगे मुलाकात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में युवा संगठनों की बैठक:जनप्रतिनिधियों को लेकर जताया रोष, एसडीएम से करेंगे मुलाकात

नीमकाथाना में युवा संगठनों की बैठक:जनप्रतिनिधियों को लेकर जताया रोष, एसडीएम से करेंगे मुलाकात

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला रद्द किए जाने के विरोध में युवा शक्ति संगठन ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में संगठन ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनका विरोध करने का निर्णय लिया।

संगठन के प्रमुख शशिपाल भाकर ने बताया-30 जनवरी को किए गए चक्का जाम के दौरान प्रशासन ने 7 दिन में प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि कल सोमवार को संगठन के 21 सदस्य एसडीएम से मिलेंगे। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

भाकर ने आरोप लगाया कि जिला संघर्ष समिति ने बिना किसी को सूचना दिए अचानक धरना समाप्त कर दिया, जो स्पष्ट करता है कि जनप्रतिनिधि वास्तव में जिले की स्थापना के पक्ष में नहीं हैं। महेंद्र बिजारणियां ने कहा कि बंद कमरों में बैठकें करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा, इसके लिए सड़कों पर उतरना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो जनप्रतिनिधि नीमकाथाना की आवाज नहीं उठाएगा, वह नीमकाथाना का दुश्मन माना जाएगा। युवा संगठन जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की योजना बना रहा है।

Related Articles