नीमकाथाना जिला बहाली के मुद्दे पर कांग्रेस की बैठक:विधायक सुरेश मोदी बोले- मंगलवार से ग्राम पंचायतों में होगा धरना, विधानसभा का करेंगे घेराव
नीमकाथाना जिला बहाली के मुद्दे पर कांग्रेस की बैठक:विधायक सुरेश मोदी बोले- मंगलवार से ग्राम पंचायतों में होगा धरना, विधानसभा का करेंगे घेराव
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। नीमकाथाना ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक सुरेश मोदी ने नई रणनीति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मंगलवार से प्रतिदिन अलग-अलग ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा।
बैठक में नगर परिषद उपसभापति महेश मेगोतिया, ब्लॉक अध्यक्ष मदन लाल सैनी और प्रवीण जाखड़ समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। विधायक मोदी ने बताया कि संघर्ष समिति के पदाधिकारी स्थानीय लोगों के साथ धरना देंगे और उन्हें बताएंगे कि राज्य सरकार ने राजनीतिक द्वेष के कारण नीमकाथाना जिले को समाप्त किया है।
हस्ताक्षर अभियान चलाकर करेंगे कोर्ट में पेश
आंदोलन को मजबूत करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। जिला बहाली की मांग के समर्थन में एकत्रित किए गए हस्ताक्षरों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बाद नीमकाथाना में विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
विधायक मोदी ने यह भी बताया कि वे पूरे राजस्थान स्तर पर विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की है और जिन अन्य जिलों को समाप्त किया गया है, उन सभी क्षेत्रों के लोग एक निश्चित तिथि पर बड़ी संख्या में विधानसभा का घेराव करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000509


