[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोग देखते रहे और ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जल गया:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ​​​​​​अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोग देखते रहे और ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जल गया:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ​​​​​​अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हादसा

लोग देखते रहे और ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जल गया:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ​​​​​​अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हादसा

निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) : अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद आग लग गई। हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए, लेकिन धधकती आग के आगे आने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। दुर्घटना रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) स्थित बाईपास पर हुई।

अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे के निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) स्थित बाईपास पर ट्रेलर जलता रहा और लोग देखते रहे।
अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे के निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) स्थित बाईपास पर ट्रेलर जलता रहा और लोग देखते रहे।

अजमेर का रहने वाला था ड्राइवर

सदर थाना निम्बाहेड़ा के एएसआई संतोष कुमार ने बताया- वंडर चौराहे के पास एक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रेलर पुलिया की तरफ बने डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। इसमें अजमेर के बबाइचा की छापरिया की ढाणी निवासी ड्राइवर शराबुद्दीन (50) जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गाड़ी में शराबुद्दीन अकेले ही था। ट्रेलर के गेट के सामने फ्लाईओवर की दीवार आ गई थी। इसलिए ड्राइवर की तरफ से गेट नहीं खुल पाया। ट्रेलर पर ब्लैक ग्रेनाइट लोड था।

पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर की जली हुई बॉडी बाहर निकाली।
पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर की जली हुई बॉडी बाहर निकाली।

ट्रेलर के नंबर से मालिक को कॉल किया

हादसा स्थल से निंबाहेड़ा सदर थाना 100 मीटर की दूरी पर है। तेज आवाज सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस और नगर पालिका की दमकल को सूचना दी। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर की जली हुई बॉडी को केबिन से बाहर निकाला। ट्रेलर के नंबर से उसके मालिक से कॉन्टैक्ट किया गया। मालिक ने ही ड्राइवर के बारे में जानकारी दी। ट्रेलर तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा था। ड्राइवर के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां है। चारों बेटे-बेटियों की शादी हो चुकी है।

निंबाहेड़ा सदर थाना से 100 मीटर की दूरी पर हादसा हुआ। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं, तब तक ड्राइवर जिंदा जल चुका था।
निंबाहेड़ा सदर थाना से 100 मीटर की दूरी पर हादसा हुआ। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं, तब तक ड्राइवर जिंदा जल चुका था।

Related Articles