दिल्ली ऐतिहासिक जीत पर मनाया विजय श्री का जशन
सरकार बनी तो खुशी में फतेहपुर में फोड़े पटाखे, एक दूसरे का किया मुंह मीठा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव कि शनिवार को मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत की खुशी में भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर द्वारा कस्बे के बावड़ी गेट बस स्टैंड पर शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो द्वारा आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया, भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी ने कहां की पूरे देश की जनता को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है जिसके कारण हर राज्य में लगातार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है,भाजपा के शहर अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा सीटों में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है और आम आदमी को 18 तथा कांग्रेस को 00 सीट प्राप्त हुई है यह परिणाम यह साबित करता है कि दिल्ली सहित देश की जनता का भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की सरकार पर पूर्ण भरोसा और विश्वास है जिसके चलते दिल्ली की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है, आतिशबाजी के दौरान भाजपा नेता श्रवण चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष अमित तिवारी, रामावतार रूथला, विकास भास्कर, प्रमोद महरिया, कमल कुल्हरी,राजकुमार चोटिया प्रवीण कुमार आसू सिंह शेखावत सरपंच रामप्रसाद मोहनलाल मेघवाल, अशोक शर्मा, बजरंग चनेजा सुरेश बगड़िया सहित अन्य मौजूद रहे।