सांसद ने संसद में उठाया पुलिस लाइन में अधूरे पड़े रेलवे ओवरब्रिज का मुद्दा
रेलवे की ओर से अपने हिस्से का बजट नहीं देने से अटका हुआ है काम

झुंझुनूं : शहर से गुजर रहे स्टेट हाइवे पर पुलिस लाइन के पास कई सालों से अधूरे पड़े ओवरब्रिज का मुद्दा शुक्रवार को संसद मे गूंजा। सांसद बृजेंद्र ओला ने संसद में मुद्दा उठाया कि झुंझुनूं शहर से स्टेट हाइवे 8 गुजर रहा है। इस स्टेट हाइवे पर रेलवे क्रॉसिंग नंबर 265 है। इस क्रॉसिंग 265 पर रेलवे और राजस्थान सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आरओबी का निर्माण कार्य शुरू किया था। लेकिन रेलवे की ओर से अपने हिस्से का बजट नहीं देने के कारण यह कार्य अभी अटका हुआ है। इससे आमजन को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर कॉलेज विद्यार्थियों और अस्पताल जाने वाले मरीजों को रोजाना बहुत परेशानी उठानी पड़ी रही हैं। क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए ओवरब्रिज के निर्माणाधीन कार्य के लिए रेलवे के हिस्से का बजट अतिशीघ्र जारी किया जाए ताकि इसका काम शुरू हो सके और क्षेत्र के लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।
एनएच 11 की बनाई जा रही है डीपीआर
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के पचेरी-झुंझुनूं खंड के विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्र्य शुरू कर दिया है। यह जानकारी सांसद बृजेन्द्र ओला की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में ं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने दी है। सांसद ने पूछा था कि रेवाड़ी से फतेहपुर तक वाया पचेरी-झुंझुनूं राष्ट्रीय राजमार्ग 11 को फोरलेन करने के लिए 4 मार्च 2014 को स्वीकृति दे दी गई थी। इसका निर्माण कार्य कब तक शुरू किया जाएगा।