मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस को दिन-रात भजन का नाम लेना पड़ेगा:25 साल भी सत्ता में नहीं आने वाली; अगली बार 40% विधायक भी जीतकर नहीं आएंगे
मुख्यमंत्री बोले- कांग्रेस को दिन-रात भजन का नाम लेना पड़ेगा:25 साल भी सत्ता में नहीं आने वाली; अगली बार 40% विधायक भी जीतकर नहीं आएंगे
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/02/ezgifcom-resize-2-1_1738926333.webp)
जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया। सीएम के पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया और नारे लगाते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस ने 70 साल में देश को लूटने का काम किया। जब भी चुनाव आते हैं, यह झूठ और लूट की नीति शुरू कर देते हैं। अगर राजनीतिक फायदा होता हो तो चांद पर प्लॉट देने का वादा करने से भी नहीं चूकती।
राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली नहीं बोले। इस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा- वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देने का कांग्रेस ने षड्यंत्र किया है। कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ जैसा बर्ताव किया वैसा टीकाराम जूली के साथ किया। सीएम का भाषण खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई।
![विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब दिया। इस दौरान हाथों से इशारे कर कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/comp-20_1738930643.gif)
CM के भाषण की 8 बड़ी बातें…
1. गलतफहमी निकल जाएगी कि सीएम कैसा है, ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा- मैं ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूं, किसी मुगालते में मत रहना। मैं वह नहीं हूं जो तुम जान रहे हो, पहचानने में गलती कर रहे हो। मैं ब्याज सहित देने वालों में हूं, आपकी गलतफहमी भी निकल जाएगी कि मुख्यमंत्री कैसा है।
2. मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं आया, राजस्थान की जनता मेरे साथ है मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों से कहा- मैं तुम्हारी मेहरबानी पर नहीं आया। राजस्थान की जनता की मेहरबानी पर आया हूं। तुम्हारी मेहरबानी की आवश्यकता मुझे नहीं है। तुम्हें कोई मेहरबानी करने की जरूरत नहीं है। जीवन ऐसे नहीं जिया जाता। जीवन ताकत के साथ दिया जाता है। तुम मुझसे नहीं जीत पाओगे, क्योंकि मेरे साथ राजस्थान की जनता है।
3. कांग्रेस को दिन-रात भजन का नाम लेना पड़ेगा, 25-30 साल सत्ता में नहीं आने वाली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- यह भजन तो आपको 25 साल करना पड़ेगा। आपके हाथ तंबूरा आने वाला है। भजन का नाम तो आपको दिन रात लेना पड़ेगा। आपको नींद नहीं आएगी। इनको भजन के बिना नींद नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। कांग्रेस राजस्थान में आगे 25-30 साल भी सत्ता में आने वाली नहीं है।
4. अगली बार कांग्रेस के 40% विधायक भी जीतकर नहीं आएंगे भजनलाल ने कहा- आज जो नारे लगा रहे हैं, इनमें से 40 प्रतिशत लोग भी वापस जीतकर नहीं आएंगे, क्योंकि यह राजस्थान के आम किसान और मजदूर की बात नहीं सुन सकते। मैंने प्रतिपक्ष के नेता को बुलाकर कहा कि आपके इलाके में जनता के कौन-कौन से काम है, वह बता दीजिए। मैंने विपक्ष के नेताओं के इलाकों में भी काम करवाने के लिए बजट दिया।
5. कांग्रेस में सब एक परिवार की बात करते हैं, किसानों के घोर विरोधी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- कांग्रेस में सब एक परिवार की बात करते हैं। इनकी तो पूरी संस्कृति एक ही परिवार में है। इनके लिए तो भगवान जो कुछ है, वह एक परिवार है। कांग्रेस राज में इनके सदन का नेता झूठ बोलता था तो यह तो झूठ बोलेंगे ही। कांग्रेस के लोग किसानों के घोर विरोधी है, इसलिए किसान की बात नहीं सुनना चाहते हैं।
6. डबल इंजन की सरकार है, इससे टकराएगा उसका क्या होगा मुख्यमंत्री ने कहा- यह डबल इंजन की सरकार है, जो इसके आगे आएगा और टकराएगा उसका क्या हाल होगा। हम इनके किसी बहकावे में वालों में नहीं हैं। हमने राजस्थान की जनता से वादा किया है। हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम हमारा संकल्प पत्र को पूरा करेंगे। हमने 1 साल के दौरान संकल्प पत्र में दिए हुए 55% वादों को पूरा किया है।
7. राजस्थान का ‘रा’ और मध्य प्रदेश का ‘म’ मिलकर राम बन गया मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे कई साथी कह रहे थे कि पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) का नाम बदल दिया। अरे राजस्थान का ‘रा’ और मध्य प्रदेश का ‘म’ मिलकर अपने आप राम बन गया। कांग्रेस सरकार ने इसमें रोड़े अटकाए, लेकिन हमारी सरकार ने इसे आगे बढ़ाया।
8. भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस की सरकार पेपर लीक की सरकार थी। आज उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है। पेपर लीक वालों को हमने पकड़ा, आप किस मुंह से पेपर लीक की बात कर रहे हैं। पेपर लीक करने वालों को मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। 200 से ज्यादा को पकड़ लिया। और भी कई कतार में है। जिसने भ्रष्टाचार किया है, उसको बख्शने वाला नहीं हूं।
![अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री कई बार पसीना पोंछते दिखे। विपक्ष की तरफ से किसी ने तंज कसा तो सीएम ने कहा- पसीना बहाए बिना पानी नहीं आता।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/cm_1738940654.gif)
किरोड़ी के आरोपों पर नारेबाजी करता रहा विपक्ष कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के उनके फोन टैप कराने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया। पूरे दिन बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष ने जहां मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने और सदन में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम के जवाब के दौरान भी कांग्रेस विधायक हंगामा करते रहे और लगातार नारेबाजी करते रहे।
राज्यपाल के अभिभाषण पर नहीं बोले नेता प्रतिपक्ष राजस्थान में लंबे समय के बाद ऐसा हुआ है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष नहीं बोले। किरोड़ी के फोट टेपिंग के आरोपों को लेकर विपक्ष ने दिनभर हंगामा किया था। विरोध में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राज्यपाल के अभिभाषण पर नहीं बोले। इस पर सीएम ने कहा- डोटासरा जूली को बोलने देना नहीं चाहते। वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को नहीं बोलने देने के लिए षड्यंत्र किया है।
सीएम भजनलाल के भाषण की 4 तस्वीरें…
![भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- यह डबल इंजन की सरकार है, जो इसके आगे आएगा और टकराएगा, उसका क्या हाल होगा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/c4_1738940856.gif)
![मुख्यमंत्री ने टीकाराम जूली से कहा- नेता प्रतिपक्ष देख लें यहां उनके कितने विधायक हैं। आधे छोड़कर चले गए, आधे रात के अंधेरे में छोड़कर चले जाएंगे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/c5_1738940897.gif)
![भजनलाल शर्मा ने विपक्ष के हंगामे के बीच भाषण दिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई बार पानी पीया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/c2_1738940908.gif)
![भजनलाल शर्मा ने कहा- आलोचना विकास के लिए हो तो अच्छी है, नुकसान करने के लिए आलोचना ठीक नहीं है। विपक्ष का रवैया खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसा है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/c3_1738940924.gif)