[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गांगियासर में अखिल भारतीय किसान सभा ग्रामीण कमेटी गठित, मोहिद्दीन अध्यक्ष व घिसाराम धाबाई महासचिव बने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

गांगियासर में अखिल भारतीय किसान सभा ग्रामीण कमेटी गठित, मोहिद्दीन अध्यक्ष व घिसाराम धाबाई महासचिव बने

गांगियासर में अखिल भारतीय किसान सभा ग्रामीण कमेटी गठित, मोहिद्दीन अध्यक्ष व घिसाराम धाबाई महासचिव बने

मलसीसर : अखिल भारतीय किसान सभा ने बुधवार को गांगियासर में किसान सभा कार्यकर्ताओं की प्रत्यक्ष चाहर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें 10 फरवरी को बिसाऊ तहसील के सामने 765 केवी हाईटेंशन लाइन का मुआवजा व रबी फसल 2022-23 के मुआवजे को लेकर होने वाले प्रदर्शन पर चर्चा हुई। तहसील महासचिव अरविन्द गढ़वाल ने बताया की प्रदर्शन के लिए गांगियासर की 13 सदस्य किसान सभा की ग्रामीण कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मोहिदिन खान, महासचिव घीसाराम धाबाई, उपाध्यक्ष अलादीन खान, बनवारी जांगिड़, सयुंक्त सचिव संतकुमार गर्वा, कुरड़ाराम धोबी, उस्मान खान तथा सांवरमल, पवन दर्जी, निसार खान, मेनुद्दीन, देवीसिंह को सदस्य बनाया गया।इस इस दौरान सुमित बलौदा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles