8 माह से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक चोरी की थी
8 माह से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक चोरी की थी

झुंझुनूं : बगड़ पुलिस ने आठ महीने से फरार चल रहा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बख्तावरपुरा में बाइक चोरी के मामले में क्यामसर निवासी राकेश उर्फ पोपला राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी आठ महीने से फरार चल रहा था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। इस मामले में आकाश उर्फ जगदीश निवासी वार्ड नम्बर 38 झुंझुनूं, मनोज कुमार खटीक निवासी खटीकान मोहल्ला महेन्द्रगढ, घनश्याम खटीक निवासी वार्ड नम्बर 14 खटिकान मौहल्ला महेन्द्रगढ, व राजकुमार खटीक निवासी वार्ड नम्बर 13 सेणगांव चरखीदादरी हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। आरोपी से पूछताछ कर रही है।