नवलगढ़ में बढ़ रही बकरी चोरी की घटनाएं, पुलिस पर उठे सवाल
नवलगढ़ में बढ़ रही बकरी चोरी की घटनाएं, पुलिस पर उठे सवाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नेहरा की ढाणी स्थित महेश नेहरा के घर पर चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया और सात बकरों-बकरियों को चुरा लिया। दिव्यांग महेश नेहरा पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। गौरतलब है कि महेश नेहरा के घर पर यह तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है, जिससे स्थानीय लोग खासे परेशान और नाराज हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार बकरी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी मामले में सफलता हासिल नहीं की है। इस बढ़ते अपराध को लेकर स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं और उन्हें चोरों से बहुत दुख है।
पुलिस को जल्द ही कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि स्थानीय निवासियों को सुरक्षा महसूस हो सके और चोरों पर कड़ी नकेल कसी जा सके।