प्रभारी मंत्री ने किया समाज गौरव पुस्तक का विमोचन
प्रभारी मंत्री ने किया समाज गौरव पुस्तक का विमोचन

झुंझुनूं : सैनी कर्मचारी एवं अधिकारी संस्था झुंझुनूं की पुस्तक समाज गौरव का मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विमोचन किया। इस मौके पर सैनी कर्मचारी एवं अधिकारी संस्था के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश धूपिया और ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सैनी सहित संस्था की पूरी टीम के सदस्य उपस्थित थे। ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सैनी ने बताया कि पुस्तक का संपादन वरिष्ठ अध्यापक संदीप सैनी ने किया। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि पुस्तकें हमें आपस में जोड़ने का काम करती हैं। पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं, जो उसके उज्जवल भविष्य की नींव रखती हैं।