बाड़मेर में डॉक्टर से दुर्व्यवहार पर नाराज सरदारशहर के डॉक्टर:SDM के खिलाफ 2 घंटे की हड़ताल, कतार में लगे रहे मरीज
बाड़मेर में डॉक्टर से दुर्व्यवहार पर नाराज सरदारशहर के डॉक्टर:SDM के खिलाफ 2 घंटे की हड़ताल, कतार में लगे रहे मरीज
सरदारशहर : बाड़मेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेड़वा में तैनात डॉ. रामस्वरूप रावत के साथ उपखंड अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में सोमवार को चिकित्सकों ने दो घंटे की हड़ताल की। सुबह 9 से 11 बजे तक चली इस हड़ताल में उप जिला अस्पताल सरदारशहर के सभी चिकित्सक शामिल हुए।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार यह विरोध प्रदर्शन पूरे राज्य में किया गया। हड़ताल के दौरान केवल आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं, जबकि सामान्य मरीजों का इलाज रोक दिया गया। इससे अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अस्पताल की प्रभारी डॉ. चंद्रभान जांगिड़ और डॉ. किशन सिहाग ने बताया कि एसडीएम द्वारा की गई अभद्रता न केवल एक चिकित्सक का व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि समूची स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गंभीर खतरा है। डॉ. चंदन मोठसरा ने चेतावनी दी कि यदि दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो राज्यभर के चिकित्सक कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठा सकते हैं।
इस विरोध प्रदर्शन में डॉ. संदीप बिजारणियां, डॉ. निर्मल पारीक, डॉ. संजय बडगुजर, डॉ. गजेंद्र मीणा, डॉ. स्वाति गेट, डॉ. अजीत चौधरी समेत कई चिकित्सक शामिल रहे। क्षेत्रीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।