सादुलपुर में एसडीएम ऑफिस का किया घेराव:बीमा क्लेम की मांग पर गेट पर लगाया ताला, आधिकारियों से वार्ता के बाद खोला
सादुलपुर में एसडीएम ऑफिस का किया घेराव:बीमा क्लेम की मांग पर गेट पर लगाया ताला, आधिकारियों से वार्ता के बाद खोला
सादुलपुर : सादुलपुर में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों की प्रमुख मांगों में बकाया फसल बीमा क्लेम का भुगतान और नहर से संबंधित समस्याओं का समाधान शामिल था। प्रदर्शनकारी किसानों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार धीरज झाझड़िया और आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। लगभग 30 मिनट की वार्ता के बाद, बीमा कंपनी और बैंक अधिकारियों को बुलाने के आश्वासन पर किसानों ने ताला खोल दिया।
आसपास के गांवों से सैकड़ों किसानों के पहुंचने के बाद प्रदर्शन एक बड़ी आम सभा में तब्दील हो गया। किसान नेताओं ने कहा-अन्नदाता आज भुखमरी की कगार पर है और किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसान विरोधी नीतियां बना रही है। किसान नेता सुनील पुनिया और हुसियार सिंह के नेतृत्व में किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक बकाया क्लेम का भुगतान नहीं होगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।