प्राइवेट स्कूल में मारवाड़ी बोलने पर स्टूडेंट की पिटाई:अंगूठा फ्रैक्चर हुआ, मुर्गा बनाकर चक्कर कटवाया; परिजन पहुंचे तो माफी मांगी
प्राइवेट स्कूल में मारवाड़ी बोलने पर स्टूडेंट की पिटाई:अंगूठा फ्रैक्चर हुआ, मुर्गा बनाकर चक्कर कटवाया; परिजन पहुंचे तो माफी मांगी
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर की एक प्राइवेट स्कूल में छठी क्लास के छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। संस्था प्रधान के पति ने छात्र को बुरी तरह से पीटा। मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए। छात्र का कसूर इतना था उसने स्कूल में अपने साथियों से मारवाड़ी भाषा में बातचीत की थी। मामला झुंझुनूं शहर के गोलाई मोड़ के पास स्थित आदर्श इंग्लिश एकेडमी स्कूल का है। पिटाई से छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। वह रोते हुए घर पहुंचा तो घटना का पता चला।
परिजनों के अनुसार- उनका बेटा रोते हुए घर आया था। डरा सहमा हुआ था। पूछताछ की तो सामने आया कि संस्था प्रधान के पति जितेन्द्र ने मारपीट की है। बच्चे के हाथ पर सूजन थी। उसके बाद परिजनों ने स्कूल पर पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि बाद में संस्था प्रधान की ओर से माफी मांग ली गई। इस संबंध में छात्र के परिजन की ओर से अब तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई है।
छात्र के चाचा ने बताया- उसका भतीजा आदर्श इंग्लिश एकेडमी स्कूल में पढ़ता है। 28 जनवरी को स्कूल में भतीजा और वहां मौजूद उसके साथी मारवाड़ी भाषा में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे संस्था प्रधान के पति जितेंद्र ने उसके भतीजे के साथ 2-3 अन्य बच्चों को भी बेरहमी से पीटा। साथ ही उन्हें मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए।
उन्होंने बताया कि जब शनिवार को मामले की शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल की कुर्सी पर जितेंद्र बैठा हुआ था। इसके बाद कृष्णा सैनी आई और उन्होंने खुद को प्रिंसिपल बताया। पूछताछ में पता चला कि जितेंद्र स्कूल में स्टाफ ही नहीं है और उसके पास किसी भी प्रकार का जॉइनिंग लेटर भी नहीं है।
इसके बावजूद उन्होंने स्कूल में बच्चों से मारपीट की। बच्चे का निजी हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया है, जहां डॉक्टर ने बच्चे के दायें हाथ में फ्रैक्चर की जानकारी दी है। मामले की शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। जानकारी में सामने आया कि घटना वाले दिन 4 से 5 बच्चों का ग्रुप वहां मौजूद था, जिसमें संस्था प्रधान का बेटा भी था, लेकिन उसे किसी प्रकार की सजा नहीं दी गई और दूसरे बच्चों को बेरहमी से पीटा गया। संस्था प्रधान कृष्णा सैनी ने बताया कि मामले में बच्चे के परिजनों से जानकारी मिली थी। हमनें माफी मांग ली है। साथ ही स्टाफ को सुधार के भी निर्देश दिए हैं।