सीकर में SDM को गिरफ्तार करने की मांग:डॉक्टर्स बोले- अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो, नहीं तो प्रदेशभर में आंदोलन होगा
सीकर में SDM को गिरफ्तार करने की मांग:डॉक्टर्स बोले- अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो, नहीं तो प्रदेशभर में आंदोलन होगा

सीकर : बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई द्वारा डॉ. रामस्वरूप रावत को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके विरोध में सोमवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने आज दो घंटे का पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार किया। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले चिकित्सकों ने सेड़वा एसडीएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की और विरोध-प्रदर्शन किया।

डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 1 फरवरी को बाड़मेर जिले में सेड़वा एसडीएम द्वारा सरकारी अस्पताल में डॉ. रामस्वरूप को धमकाया व अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। एसडीएम ने ऐसा कर 250 मरीजों के इलाज में बाधा ही उत्पन्न नहीं की बल्कि डॉ. रामस्वरूप को पुलिस से पकड़वाने की धमकी भी दी। जिससे प्रदेशभर के सभी दडॉक्टर्स में आक्रोश है और वे आहत है।
डॉक्टर्स ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी दिनों में डॉक्टर्स कठोर निर्णय ले सकते हैं। जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इस मौके पर अनेक डॉक्टर मौजूद रहे।