चूरू में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन:सेड़वा एसडीएम की धमकी के विरोध में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार, आईपीडी-इमरजेंसी सेवाएं रहीं जारी
चूरू में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन:सेड़वा एसडीएम की धमकी के विरोध में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार, आईपीडी-इमरजेंसी सेवाएं रहीं जारी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के डीबी अस्पताल में सोमवार को डॉक्टरों ने अखिल राजस्थान चिकित्सक संघ के बैनर तले दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। यह विरोध बाड़मेर जिले के सेड़वा एसडीएम द्वारा एक डॉक्टर से की गई अभद्रता के खिलाफ था।
आईएमए के संरक्षक डॉ. बीएल नायक ने बताया कि सेड़वा एसडीएम ने डॉ. रामस्वरूप रावत को ड्यूटी के दौरान बिना किसी कारण धमकाया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जेल भेजने की धमकी दी। इस घटना से चूरू के सभी डॉक्टर आक्रोशित हैं और एसडीएम के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्य बहिष्कार के दौरान आईपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहीं, लेकिन अन्य मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
विरोध प्रदर्शन में डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. साजिद चौहान, डॉ. राहुल कस्वां, डॉ. उत्तम भांभू, डॉ. अजीत गढ़वाल, डॉ. प्रदीप कस्वां, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. प्रदीप अग्रवाल सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे।