सिंघाना के घरड़ाना खुर्द में आमजन परेशान:पेयजल संकट को लेकर किया प्रदर्शन, 7 दिन में समाधान की मांग
सिंघाना के घरड़ाना खुर्द में आमजन परेशान:पेयजल संकट को लेकर किया प्रदर्शन, 7 दिन में समाधान की मांग

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के घरड़ाना खुर्द में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। रविवार को पेयजल संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के संयोजक संदीप राव और बीरसिंह के नेतृत्व में एकत्रित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गांव में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। जल स्तर गिरने से उत्पन्न इस संकट के समाधान के लिए कुंभाराम नहर योजना का पानी क्षेत्र में लाने की मांग की गई है, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। विभाग की अनदेखी के कारण गरीब परिवारों को दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग मजबूरी में टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सात दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में सरपंच उम्मेद राव, मोहरसिंह, हनुमान दोचनिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों को न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
ये रहे मौजूद इस मौके पर उम्मेद जांगिड, कंवरपाल सेन, धर्मपाल, मनोज, संदीप राव, बनवारी पारीक, सीताराम पारीक, अमरसिह राव, महताब राव, रोहिताश, सुरेश, रमेश अग्रवाल, राजकपुर,राजेंद्र प्रमोद, पुनिया, जयपाल, विजेंदर सेन, विजय सिंह, राजपाल, ओमप्रकाश दर्जी, राजेंद्र जाँगिड, गिरधारी, जगदीश, रामसिंह, दुलीचंद, मेहरसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।