ऑपरेशन साइबर शील्ड में पुलिस ने 125 मोबाइल को ढूंढा:26.58 लाख रुपए रिफंड और 34.21 लाख रुपए होल्ड करवाए, 31 जनवरी तक चला था अभियान
ऑपरेशन साइबर शील्ड में पुलिस ने 125 मोबाइल को ढूंढा:26.58 लाख रुपए रिफंड और 34.21 लाख रुपए होल्ड करवाए, 31 जनवरी तक चला था अभियान

सीकर : प्रदेशभर में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने कार्रवाई की। सीकर पुलिस ने भी इस ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कई कार्रवाई को अंजाम दिया। आज अभियान के संबंध में सीकर SP डीआईजी भुवन भूषण यादव ने प्रेसवार्ता करके जानकारी दी।
यादव ने बताया- अभियान के तहत CEIR पोर्टल पर गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस करके करीब 125 मोबाइल जिनकी मार्केट वैल्यू 25 लाख रुपए हैं उन्हें बरामद किया गया और परिवादियों को दिए गए। साइबर हेल्पलाइन नंबर और साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के मामले में त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए सीकर पुलिस ने 428 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 26 लाख 58 हजार 630 रुपए रिफंड करवाए। इसके साथ ही 34 लाख 21 हजार 32 रुपए होल्ड करवाए गए।
साइबर क्राइम में उसे 36 मोबाइल नंबर, IMEI नंबरों को ब्लॉक करवाया गया। वहीं जिले में साइबर अपराध को अंजाम देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई। तीन मुकदमे दर्ज करके 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से तीन लैपटॉप, 14 मोबाइल, 64 एटीएम, 10 बैंक पासबुक, 13 बैंक चेकबुक, 25 आधार कार्ड,7 पैनकार्ड,3 वाई-फाई डोंगल,4 राउटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जप्त किए गए हैं।
सीकर SP भुवन भूषण यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा- जो USDT कन्वर्ट जैसे काम में इंवॉल्वड है या फिर इन्वॉल्व होने की मंशा रखते हैं वह ऐसा नहीं करें। क्योंकि यदि इसका कोई ऑथराइज्ड एक्सचेंज नहीं है तो फिर यह काम करना पूरी तरह से इल्लीगल है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार करेगी। USDT के मार्फत जो पैसा एक जगह से दूसरी जगह जाता है वह सट्टे,हवाला आदि का हो सकता है। ऐसे लोग न केवल आर्थिक अपराध कर रहे हैं,हो सकता है कि वह किसी गैंग की भी सहायता कर रहे हो।