[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग:पड़ोसियों की मदद से आग पर पाया काबू, लोगों ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग:पड़ोसियों की मदद से आग पर पाया काबू, लोगों ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की

घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग:पड़ोसियों की मदद से आग पर पाया काबू, लोगों ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की

नीमकाथाना : नीमकाथाना में स्थित गांवड़ी गांव में आधी रात को असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। घटना रात करीब 12 बजे की है। पड़ोसियों ने जब कार से उठती आग की लपटें देखीं, तो तुरंत का मालिक बनवारी लाल को सूचित किया। जब तक वह मौके पर पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि गांवड़ी में यह पहली घटना नहीं है। असामाजिक तत्व अक्सर गांव में बदमाशी करते रहते हैं और मुख्य बस स्टैंड पर देर रात तक जमे रहते हैं। पीड़ित बनवारी लाल शर्मा ने सदर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related Articles