[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डंपर और कार की आमने सामने भिड़ंत, एक मौत:गंभीर घायल को जयपुर किया रेफर, खेतड़ी से लौट रहे थे घर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डंपर और कार की आमने सामने भिड़ंत, एक मौत:गंभीर घायल को जयपुर किया रेफर, खेतड़ी से लौट रहे थे घर

डंपर और कार की आमने सामने भिड़ंत, एक मौत:गंभीर घायल को जयपुर किया रेफर, खेतड़ी से लौट रहे थे घर

खेतड़ी : खेतड़ी में एक डंपर और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लूणा की ढाणी के पास शुक्रवार रात 9 बजे की है। थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ ने बताया लूणा की ढाणी निवासी लालचंद गुर्जर(40) और जगदीश गुर्जर(30) खेतड़ी से कार लेकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे डंपर से कार की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना रेफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही लालचंद ने दम तोड़ दिया। वहीं जगदीश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने में ले जाया गया है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर जांच में जुटी है। बता दें कि लालचंद गाड़ी चलाने का काम करता था। जिसके तीन बच्चे बेटे सुरेश (10), पंकज( 3) और बेटी जैनी (7) है।

Related Articles