बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी में बवाल:मजदूर की मौत के बाद ऑफिस में जमकर तोड़फोड़, बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा, पुलिस पर पथराव
बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी में बवाल:मजदूर की मौत के बाद ऑफिस में जमकर तोड़फोड़, बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा, पुलिस पर पथराव

बालोतरा : बालोतरा की पचपदरा रिफाइनरी के पास महादेव कॉलोनी में मजदूर की मौत के बाद बवाल हो गया। लोगों ने रिफाइनरी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा। दर्जनों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। फिलहाल हालात को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम खोखर ने बताया- बिहार निवासी अशोक कुमार (35) पुत्र रमेश कुमार की रात में अचानक तबीयत खराब हो गई थी। वह रिफाइनरी के पास महादेव कॉलोनी में किराए से रहता था। शाम 6 बजे शिफ्ट पूरी होने के बाद करीब 6.30 बजे घर पहुंचा था। रात करीब 8 बजे खाना खाने के दौरान अचानक सीने में दर्द हुआ था।
मौके पर मौजूद अशोक कुमार का जीजा और भाई उसे पचपदरा के CHC लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मौके पर हालात को कंट्रोल कर लिया गया है। स्थिति सामान्य है। उत्पात मचाने वाले कुछ श्रमिकों को हिरासत में लिया गया है। आपस में बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

साथी मजदूर हुए बेकाबू
उधर, शनिवार सुबह मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही साथी मजदूर बेकाबू हो गए। सुबह करीब 11 बजे तक बड़ी संख्या में मजदूर रिफाइनरी ऑफिस के बाहर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे। बालोतरा एसपी हरिशंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों से बात की।
आश्वासन नहीं मिलने पर भड़के
श्रमिक लगातार मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो भड़क गए और रिफाइनरी ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पत्थरों और डंडों से कार्यालय की खिड़कियां, बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

मजदूरों ने पुलिस की गाड़ियों पर किया पथराव
सूचना पर मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस को भी मजदूरों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
पुलिस मजदूर की मौत के कारणों की जांच कर रही है और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए मजदूरों से बातचीत जारी है। प्रशासन की ओर से मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
