सीकर में चल रहा था ऑनलाइन गेमिंग सट्टा:पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को पकड़ा, दुबई से ली थी ट्रेंनिग
सीकर में चल रहा था ऑनलाइन गेमिंग सट्टा:पुलिस ने दबिश देकर 5 आरोपियों को पकड़ा, दुबई से ली थी ट्रेंनिग

लक्ष्मणगढ़ : सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा लगवाकर करोड़ों की ठगी करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस टीम को एनसीआरबी व मुखबिरों से सूचना मिली थी कि लक्ष्मणगढ़ में मोदी कॉलेज के सामने वार्ड 28 में किराए के मकान में कई आरोपी महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल, केसीनों पर ऑनलाइन गेमिंग सट्टे लगवाए जा रहे हैं। सूचना पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस, साइबर क्राइम थाना व जिला स्पेशल टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए रैकी की। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सट्टा लगाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमलेश कुमार (23), मामचंद (23), विकास जाखड़ (27), कैलाश (22), अमित (21) को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चार आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं। जबकि अमित चरखी दादरी (हरियाणा) का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 4 वाई-फाई मय राउटर, 38 एटीएम-डेबिट कार्ड, 5 सिम कार्ड, 7 बैंक खाता पासबुक, 7 बैंक खाता चेक बुक, 3 वाई-फाई डिवाइस कनेक्टिंग केबल के साथ, 10 मोबाइल फोन, 1 डोंगल, पेन ड्राइव सहित 3500 कैश व अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की है।
आरोपी महादेव सट्टा एप के जरिए ऑनलाइन गेमिंग सट्टा लगाकर करोड़ों की ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने एप द्वारा सट्टा लगाने की ट्रेनिंग दुबई से ली थी। कार्रवाई के बाद पुलिस ने खाताधारकों के अकाउंट फ्रीज करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।