फतेहपुर में आरटीओ बाइक सवारों को दिए गुलाब:यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, सुरक्षा स्टीकर भी लगाए
फतेहपुर में आरटीओ बाइक सवारों को दिए गुलाब:यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, सुरक्षा स्टीकर भी लगाए

फतेहपुर : फतेहपुर में सड़क सुरक्षा माह के समापन पर एक अनोखी पहल देखने को मिली। आरटीओ इंस्पेक्टर हनुमान तरड़ ने सालासर हाईवे पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इंस्पेक्टर तरड़ ने बताया कि बढ़ते सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात नियमों की अवहेलना है। उन्होंने वाहन चालकों को समझाया कि उनका जीवन अमूल्य है और इसकी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन आवश्यक है। इस दौरान सिद्धार्थ मोटर ड्राइविंग स्कूल के सहयोग से वाहनों पर सुरक्षा स्टीकर भी लगाए गए।
कार्यक्रम में वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, वैध लाइसेंस और बीमा रखने, तथा सही दिशा में वाहन चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। इस अभियान में विनोद कुमार, आरिफ खान, प्रदीप कुमार, पंकज ढाका, अशोक गोदारा, सुनील, हसन अली और जाकिर खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।