[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हड़ियाल ओवरब्रिज पर डीजल टैंकर पलटा:लोग लूटने में जुटे, तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

हड़ियाल ओवरब्रिज पर डीजल टैंकर पलटा:लोग लूटने में जुटे, तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

हड़ियाल ओवरब्रिज पर डीजल टैंकर पलटा:लोग लूटने में जुटे, तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

तारानगर : चूरू के तारानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हड़ियाल ओवरब्रिज के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया। जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही दूधवाखारा, तारानगर और राजगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

टैंकर के पलटते ही आस पास के लोग बाल्टी और ड्रम लेकर सड़क पर बह रहे डीजल को इकट्ठा करने लगे।
टैंकर के पलटते ही आस पास के लोग बाल्टी और ड्रम लेकर सड़क पर बह रहे डीजल को इकट्ठा करने लगे।

टैंकर के पलटते ही आस पास के लोग बाल्टी और ड्रम लेकर सड़क पर बह रहे डीजल को इकट्ठा करने लगे। हादसे में टैंकर का हेल्पर हियात खान (25) घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया।

हादसे में हेल्पर गंभीर घायल हो गया।
हादसे में हेल्पर गंभीर घायल हो गया।

घायल हेल्पर ने बताया कि वह गुजरात से 29 जनवरी को डीजल भरकर हरियाणा के झज्जर जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे हड़ियाल ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। टैंकर में ड्राइवर इलियास खान (35) भी मौजूद था।

दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि हादसे से सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकालना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है।

Related Articles