[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेजड़ा दिखनादा के पीएम श्री स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर:496 छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की, दो दिन तक लगा कैंप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

खेजड़ा दिखनादा के पीएम श्री स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर:496 छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की, दो दिन तक लगा कैंप

खेजड़ा दिखनादा के पीएम श्री स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर:496 छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की, दो दिन तक लगा कैंप

सरदारशहर : सरदारशहर के खेजड़ा दिखनादा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर 30 से 31 जनवरी तक लगा। जिसमें स्कूल के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य हरिप्रसाद और उपप्राचार्य श्रवण कुमार साहू ने किया।

इस दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। टीम में दंत चिकित्सक डॉ. पूजा वैदा, एमबीबीएस डॉ. महेंद्र कुमार, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.अमित कुमार, उपवैद हरलाल सारण और सीएचओ महेंद्र कुमार सारण शामिल थे। चिकित्सकों की टीम ने स्कूल के कुल 496 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

कार्यक्रम में एसडीएमसी के सदस्य दीपाराम, मंसाराम, वार्ड पंच माया देवी, प्रताप सारण और रामलाल चांदेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य हरिप्रसाद ने बताया कि ये आयोजन स्कूल के छात्रों के समग्र स्वास्थ्य की जांच और उनके बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

Related Articles