इस्लामपुर में दरगाह की जमीन पर अतिक्रमण रुकवाने की मांग
इस्लामपुर में दरगाह की जमीन पर अतिक्रमण रुकवाने की मांग
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ
इस्लामपुर : जिला वक्फ कमेटी की ओर से कलेक्टर व तहसीलदार को ज्ञापन देकर इस्लामपुर में हजरत इरादतुल्लाह शाह दरगाह की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाने की मांग की है। वक्फ बोर्ड जिला सचिव शब्बीर अहमद उर्फ बबलू चोपदार व दरगाह सज्जादानशीन पीर मोहम्मद कामिल के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि इस्लामपुर में इरादुतल्लाह शाह दरगाह की जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
जमीन पर जबरन तारबंदी की जा रही है। इस बारे में तहसीलदार, एसडीएम समेत वक्फ बोर्ड अजमेर को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन बेशकीमती जमीन होने के कारण भूमाफिया इस जमीन पर कब्जा कर इसको बेचान करने की कोशिश कर रहे है। यह दरगाह लोगों की आस्था का केंद्र है। जायरीन आते है तो इस खाली जमीन में अपने वाहन खड़े करते है। इसलिए इस जमीन किए जा रहे अतिक्रमण को रोका जाए।