[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ठेकेदार की लापरवाही से 3 दिन से अंधेरे में रहना पड़ रहा है गौरीर के ग्रामीणों को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ठेकेदार की लापरवाही से 3 दिन से अंधेरे में रहना पड़ रहा है गौरीर के ग्रामीणों को

ठेकेदार की लापरवाही से 3 दिन से अंधेरे में रहना पड़ रहा है गौरीर के ग्रामीणों को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम गोरीर में दुधवा रोड पर शिव मंदिर के पास तीन रोज से बिजली का पोल टूटा पड़ा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण नीरज ने बताया पोल टूटने की सूचना उसी दिन विभाग को दे दी गई थी। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते 3 दिन बाद भी पोल को लगाया नहीं गया है। जिसकी वजह से दर्जनों घरों की विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पैदा हो रहा है। यही नहीं पेयजल संकट भी पैदा हो रहा है। अंकित, विक्की, संदीप, कालू, कोकी, मनीष आदि ने बताया कि यह पोल 15 रोज से झुका हुआ था जिसकी शिकायत अनेक बार लाइनमैन को की थी। लेकिन उन्होंने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। अब गत 3 रोज पूर्व यह पोल टूटकर गिर गया। जिसकी वजह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही पोल को नहीं बदला गया तो शिमला – मेंहाडा मार्ग को जाम किया जाएगा।

Related Articles